आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक बिल्डर्स बाप बेटे ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए लेने के बाद फ्लैट कैंसिल होने पर पीडित को पैसे वापस करने से साफ इंकार करने के साथ पीडित को धमकी तक दे दी । पीडित ने स्थानीय थाने में आरोपी बिल्डर्स बाप बेटे के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है।पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
आलमबाग थाना क्षेत्र के 102, चन्दरनगर निवासी समरजीत सिंह पुत्र स्व सहरबंस सिंह ने बताया कि उन्होंने बीते 14 जनवरी 2018 को होम सालुशन नामक कम्पनी के मालिक चन्दर नगर निवासी प्रभजोत सिंह ऊर्फ सन्नी बिल्डर्स है और उन्होंने स्नेह नगर 569 के / 029 बिल्डिंग एचएस टावर 3 फ्लोर फ्लैट नम्बर 302 बुक करवाया था और पीडित ने फ्लैट बुक के एवज में प्रभजोत सिंह उर्फ सन्नी को कई बार में 8 लाख रूपये का भुगतान किया और कुछ कारण वश उन्होंने बीते मार्च 2019 में बुकिंग किया गया फ्लैट कैंसिल कर दिया। वही पीडित की माने तो आरोपी बिल्डर्स बाप बेटे ने पैसे वापस करने के लिये 8 माह का समय लेने के साथ एक लाख रुपये प्रति माह देने का वायदा किया था और आरोपियों ने धीरे-धीरे करके 4 लाख रुपये उन्हें वापस किया । वही पीडित के मुताबिक आरोपी बिल्डर्स बाप बेटे ने पांच साल में सिर्फ चार लाख रुपये ही वापस किया है और बकाये पैसो के एक एक लाख के चार चेक दिए। जिन्हें बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया इस बात की जानकारी जब पीड़ित ने आरोपी बिल्डर्स को दी तो बिल्डर ने एक माह में पैसा देने की बात कही । आरोप है कि आरोपी बिल्डर्स प्रभजोत के बार-बार टरकाता रहा जिससे तंग आकर जब पीड़ित ने तो आरोपी बाप बेटे ने पैसा वापस करने के बजाय गाली-गलौज करने के साथ पीडित को जान से मारने की धमकी दिया है । पुलिस के मुताबिक घटना की शिकायत पीडित ने स्थानीय थाने में किया है। पीडित की शिकायत पर आरोपी बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी , गाली गलौज, धमकी सहित अमानत में ख्यानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
