ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के हरवंशखेड़ा नर्सरी पर सड़क पर खड़ी कार हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो ग यी।मारपीट में दो लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट,एससी एसटी,बलवा समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव निवासी राहुल शुक्ला की कार बुधवार देर शाम हरवंशखेड़ा नर्सरी के पास सड़क पर खड़ी थी तभी उधर से गुजरे जितेंद्र ने सड़क से कार हटाने के लिए कहा तो ये बाद राहुल को नागवार गुजरी जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी।आरोप है कि जितेंद्र ने अपने दो दर्जन अज्ञात साथियों के साथ आ धमके ओर राहुल शुक्ला की कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी।घटना में एक पक्ष से जितेंद्र और दूसरे पक्ष के राहुल चोटिल हो गे।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया एक पक्ष के पीड़ित जितेंद्र की तहरीर पर आरोपी
राहुल शुक्ला, प्रशान्त कुमार, सत्यवान समेत दूसरे पक्ष के पीड़ित राहुल शुक्ला की तहरीर पर सुरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट,बलवा,तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दोनो पक्षो के पांच लोगो को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।