*खबर दृष्टिकोण कुशीनगर*
कसया /कुशीनगर | कसया थाना क्षेत्र के नादह में सरे बाजार हुई गोलीकांड में घायल अंकुश पटेल की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को बीच बाजार सैकड़ों की भीड़ की मौजूदगी में बेखौफ बदमाश ने किशोर को गोली मार दी थी। आपसी रंजिश में चले इस गोली कांड में अंकुश पटेल को हाथ के अंगूठा, पीठ और गले में तीन गोलियां लगी थी।
*क्या है पूरा मामला-*
कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव प्रीतम टोला निवासी हरिहर सिंह का 17 वर्षीय बेटा अंकुश पटेल शुक्रवार की शाम मीट लाने साइकिल से नादह हेड चौराहा पर गया था। मीट खरीदने के दौरान बाइक सवार रामकोला थाना क्षेत्र के पथरदेवा गांव निवासी अभिजीत गोविंद राव उर्फ रवि ने पीछे से तीन गोली मार दिया। गोली अंकुश के पीठ, गर्दन और अंगूठे में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक बाइक छोड़कर असलहा लहराते हुए खेतों के रास्ते भाग निकला। नाराज लोगोंं ने आरोपी की बाइक को आग के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही समस्त पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी रवि को देर रात को गिरफ्तार कर लिया और हरिहर सिंह की तहरीर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल अंकुश को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टरों ने देर रात को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घर वाले वहां से उसे लेकर गोरखपुर तारा मंडल के एक निजी अस्पताल में चले गए। इलाज के दौरान छात्र की शनिवार की देर रात मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घर वालों मेंं चीख-पुकार मच गई, दरवाजे गांव वालों की भीड़ जुट गई। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दर्ज केस में धाराएं बढ़ा ली जाएंगी। परिजन शव को गोरखपुर से ले आए जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि नाहक में बेटे की जान चली गई, इससे किसी का कोई विवाद नहीं था। इस घटना को लेकर नादह गांव के प्रीतम टोला के लोगों में काफी आक्रोश है।