महोबा, कानपुर-सागर राजमार्ग पर मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप और ट्रक में आमने-सामने टक्कर से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को भी पकड़ लिया है। कबरई ब्लाक के बसौरा गांव में नमामि गंगे योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। रविवार सुबह आठ बजे पिकअप से करीब 15 मजदूर अपने घर लौट रहे थे। सूरा पुलिस चौकी के पास बारिश के बीच छतरपुर की ओर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक भागने लगा तो राहगीरों व आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ बांध करके जमकर पीटा। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान महोबा के श्रीनगर थानाक्षेत्र के बिलरही निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र और ढिकवाहा निवासी 28 वर्षीय राजेश की मौत हो गई। वहीं, बिलरही निवासी अनिल, सागर, राजेश, रमाकांत और ढिकवाहा निवासी सहाबुद्दीन, सुरेंद्र, रिप्पू, शहीद, रामप्रकाश, बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया खरतरी गांव निवासी अली ठेकेदार और जरौली निवासी जितेंद्र घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। नमामि गंगे (एडीएम) जुबैर बेग, योजना के परियोजना निदेशक सुनील कुमार पांडेय व सदर एसडीएम मोहम्मद अवेश जिला अस्पताल पहुंचे। एडीएम ने कहा कि शासन से यथासंभव मुआवजा दिलाया जाएगा।