दो चोरी के मोबाइल व अवैध शस्त्र बरामद
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा चोरी,नकबजनी आदि जैसी घटनाओं को रोकने व शीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त लालता उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम कठवारा थाना बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ को ग्राम श्यामा फार्म के पास ग्राम नौव्वाखेड़ा मजरा जयपालपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से चोरी किये गये 2 मोबाईल VIVO रंग ब्लू तथा मोबाइल रेडमी 5G रंग काला तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइलो की चोरी के संबंध में थाना अटरिया पर मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में करीब 1 दर्जन से भी अधिक अभियोग जनपद सहित जनपद लखनऊ में पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नेम सिंह,का कमलेश शर्मा, का भूरी सिंह ,का शेखर सिंह शामिल रहे।
