दो चोरी की मोटरसाइकिल व उपकरण बरामद
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों लल्लन तिवारी उर्फ कुशमेश तिवारी पुत्र रामानन्द तिवारी निवासी अवनापुर मजरा गोण्डा देवरिया थाना रामपुर मथुरा, अवतार सिंह उर्फ करतार सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी चतुरीपुरवा थाना रामपुर मथुरा ,सुनील तिवारी पुत्र गोवर्धन तिवारी निवासी रायसेन पुर थाना रामपुर मथुरा, रामगोपाल तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी निवासी रायसेनपुर थाना रामपुर मथुरा को पैतेपुर पावर हाउस के सामने की बाग में बनी कोठी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्ततो से 2 मोटर साइकिल बजाज पल्सर नं यूपी 34 बीएच 91143 ,टीवीएस आरटीआर अपाचे नं0श यूपी 34 एके 2322लोहा काटने की आरीनुमा ब्लेड, एक प्लास, 3 चाबी के गुछ्छे कुल 16 लोहे की नुकीली रोड़
, दो मोमबत्ती व माचिस बरामद हुए हैं। बरामद मोटरसाइकिले थाना रामपुरकलां पर चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा से संबंधित है। गिरफ्तार अभियुक्त लल्लन उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक अमित पाण्डेय,का अवधेश,का हरिशंकर,का साधूसरण ,का विपिन शामिल रहे।