Breaking News

दबंगो ने दलित नाबालिग लड़के को चोर बताकर मु़ड़वाया सिर, बीड़ी से जलाया 

 

 

नाबालिग का चेहरा विकृत करने का भी है आरोप,

 

 

मामले में तीन नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र का हैरतअंगेज शर्मनाक मामला

 

 

गोण्डा। थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक दलित नाबालिग लड़के को चोर बताकर हैवानियत करते हुए उसका सिर मुड़वाने और चेहरा विकृत करके उसे गले के नीचे बीड़ी से जलाने का हैरतअंगेज शर्मनाक मामला सामने आया है। वहीं परिजनों के पुलिस बुलाने की धमकी देने पर आरोपियों ने किसी तरह किशोर को छोड़ा। मामले में पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत सिकरी गाँव में दबंगों द्वारा एक दलित नाबालिग लड़के को चोर बताकर हैवानियत करते हुए उसका सिर मुड़वाने और चेहरा विकृत करके उसे गले के नीचे बीड़ी से जलाने के हैरतअंगेज शर्मनाक मामले से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में सोमवार को तीन नामजद आरोपियों सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक दलित पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा गया है कि उसका बेटा बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे बने मंदिर के बगल के मकान में रुक गया था। वहां कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट की, गालियां दी और उसका सिर मुड़वा दिया। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कर्नलगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी दलित व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार बीते सात अगस्त 2022 को चौदह वर्षीय लड़का सड़क पर दौड़ने के लिए घर से निकलकर चौरी की तरफ गया था, जहाँ बारिश से बचने के लिए लड़का चौरी से गद्दौपुर जाने वाली सड़क के किनारे एक मंदिर के बगल में बने मकान में रुक गया। वहीं मकान में मौजूद कुछ लड़कों ने किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर उसे मारा-पीटा, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उन लड़कों ने उसके सिर का एक हिस्सा मुड़वाकर उसका चेहरा भी विकृत कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने किशोर को गले के नीचे बीड़ी से भी जलाया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद आरोपियों ने उक्त नाबालिग लड़के को छोड़ा। मामले में पीड़ित नाबालिग लड़के के पिता की तहरीर पर रंजीत, श्यामजीत और गोल्डी नाम के तीन लोगों को नामजद करते हुए एवं कुछ अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लूट की घटना में पुलिस का खेल,बिना माल बरामद किये आरोपियो को भेजा जेल

    खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ   लूट की घटना में पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!