Breaking News

निगोहाँ में मजदूर का कच्चा मकान भरभराकर गिरा,दम्पत्ति घायल 

 

 

(निगोहां के सैदापुर गांव में मजदूर का कच्चा आशियाना गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन मदद का कोरा आश्वासन देकर वापस लौटा)

 

(ब्लाक प्रशासन से कई बार पीएम आवास दिलाये जाने की लगा चुका था मजदूर गुहार,कच्चा मकान गिरने के बाद तिरपाल के नीचे रहेगा बेबस मजदूर परिवार)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।निगोहां के उतरावाँ मजरा सैदापुर गांव में एक गरीब मजदूर का कच्चा आशियाना सोमवार की सुबह भरभराकर गिर गया।जिसके नीचे दबकर मजदूर दम्पति घायल हो गया‌। जबकि उसक बच्चे बाल बाल बच गये।चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगो ने मलबे से निकालकर दंपति को उपचार के लिये निजी अस्पताल भेजा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल व प्रधान मदद का कोरा आश्वासन देकर वापस वापस लौट गये।वही ब्लाकअफसरो ने मौके पर जाने की जहमत तक नही उठायी।

पीड़ित मजदूर ने सरकारी कालोनी दिलाने जाने के लिये ब्लाक अफसरो समेत प्रधान से कई बार गुहार लगा चुका है लेकिन उसे सरकारी कालोनी नही मिली।निगोहां के उतरावां का मजरा सैदापुर गांव निवासी मजदूर कमलेश अपनी पत्नी बबली व तीन बच्चों के साथ गांव में बने कच्चे मकान में रहता है।मजदूर कमलेश ने बताया सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब उसकी पत्नी अपने नवजात बच्चे के साथ पलंग पर लेटी हुई थी ओर अन्य बच्चे पास में ही बैठे हुए थे वो मजदूरी पर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक कच्चे मकान की कोठरी की छत व दीवारे भरभरा कर गिर गयी। कोठरी गिरते ही पति अपनी पत्नी व बच्चो के साथ भागने लगे इस दौरान पत्नी और पति मलबे में दबकर घायल हो गए जबकि बच्चे बाल-बाल बच गये।चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फनन मजदूर व उसकी पत्नी को बाहर निकालकर इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा।

सोशल मीडिया पर मजदूर का कच्चा आशियाना गिरने का मैसेज वायरल होने के बाद हल्का लेखपाल व प्रधान मौके पर पहुंचे ओर सरकारी मदद दिलाये जाने का कोरा आश्वासन देकर वापस लौट आये।हालाकि प्रधान ने कोटेदार से कुछ राशन मजदूर के परिवार को खाने के लिये दिलाया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित मजदूर को मदद का आश्वासन दिया।तहसीलदार आनन्द तिवारी ने बताया पीड़ित मजदूर की मदद के लिये रिपोट बनाकर उच्चाधिकारियो को भेजी जायेगी।जिसके बाद परिवार को सरकारी आर्थिक मदद मिलेगी।

 

आशियाना ढहने के बाद त्रिपाल के नीचे रहेगा गरीब मजदूर का परिवार..

ग्रामीणों ने बताया कच्चे मकान के गिरने के बाद पीड़ित मजदूर कमलेश के पास रहने की जगह तक नही बची इसको देखते ग्राम प्रधान भोलानाथ ने आवास नहीं बन जाने तक मजदूर परिवार को एक त्रिपाल की व्यवस्था कर आंगनवाड़ी केंद्र में रहने की व्यवस्था की है।जिसके बाद मजदूर अपनी पत्नी व बच्चो संग तिरपाल तानकर उसके नीचे रहेगा।

 

आवास के लिए लगायी कई बार गुहार,अफसरो ने नही सुनी….

मजदूर कमलेश ने बताया कई बार सरकारी आवास दिलाये जाने के लिए प्रधान समेत ब्लाक के जिम्मेदार अफसरो से गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी और आज प्रशासन व ब्लाक अफसरो की लापरवाही से उसका परिवार काल के गाल में समाने से बच गया। परिवार मौत के मुंह से लौट आया।हादसे के बाद भी ब्लाक के जिम्मेदार बीडीओ समेत अन्य अफसरो ने मदद तो दूर मौके पर जाने की जहमत तक नही उठाई।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!