खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ। ब्लाक के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल लवल की शिक्षिका को सरकार ने जंगणना की जिम्मेदारी दी और वह शिक्षिका स्कूल के बच्चे को जंगणना के कार्य में लगाकर बच्चे के शैक्षिक भविष्य के साथ खिलवाड कर उसके भविष्य को चौपट कर रही है। तथा जंगणना का कार्य भी नियमो के अनुसार नहीं कर रही हैं। गौर तलब है कि यह मामला मोहनलाल गंज ब्लाक के लवल परिषदीय जूनियर हाई स्कूल की शिक्षिका का है, जिसे जनगणना का कार्य दिया गया है और वह परिषदीय स्कूली बच्चे को पढाई के कार्य से हटाकर जंगणना के कार्य में लगा रखा है, उसको साथ लेकर जंगणना करने ग्रामवासी शीतला प्रसाद के घर पहुंची, वहाँ पर किसी महिला का घर पता कर रही थी जिसकी उनके द्वारा जंगणना की जा चुकी थी, वह महिला आसपास नहीं रहती है, शिक्षिका की पुँछ ताछ से साफ जाहिर होता है कि शिक्षिका ने जंगणना कार्य घर बैठे करने के बाद उनको पता लगाया जा रहा है, जबकि जंगणना का कार्य डोर टू डोर जाकर करना चाहिए, कई घरों को जंगणना में छोड़ दिया जा रहा है, शिक्षिका जंगणना का कार्य नियम से न करके जंगणना के सरकारी उद्धेश्य को विफल कर रही है तथा विद्यालय के बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है और विद्यालय प्रशासन जंगणना में लगाए गए बच्चे की शिक्षा के बारे में ध्यान नहीं दे रहा है बी डी सी ने प्रकरण की जाँच कराकर वैधानिक कार्यवाही की माँग बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। साक्ष्य हेतु फोटो संलग्न है
