Breaking News

राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 

 

खबर दृष्टिकोण

धीरज नाग

महमूदाबाद/सीतापुर।राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस पर शेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शनिवार को महमूदाबाद स्थित स्टेडियम में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह के द्वितीय दिवस पर सम्मान समारोह व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्रा (विशेष सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन) का महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सीमा सिंह द्वारा बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजन-अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत प्रतियोगिता शुरू हुई। महाविद्यालय की एम०ए द्वितीय सेमिस्टर की छात्रा राशिका सिंह ने कार्यक्रम के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएएस डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व है जो बाल्यावस्था से ही उनके व्यक्तित्व विकास एवं सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। खेल मानव जीवन का एक ऐसा चेहरा है जो प्रगति और विकास में गति प्रदान करता है। बेटियों के सम्मान व उनके उत्साहवर्धन के लिए एक कवि के रूप में भी उनके द्वारा गीत गाया गया। जिसके बाद उन्होंने खेल प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र दिए। समारोह का संचालन डॉ. मुंतजिर द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरुद्ध कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित क्रीड़ा समारोह में प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

About Author@kd

Check Also

मकान के बेडरूम व स्टोर रूम में लगी आग,घरेलु सामान जलकर स्वाहा

  मकान के बेडरूम व स्टोर रूम में लगी आग,घरेलु सामान जलकर स्वाहा खबर दृष्टिकोण। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!