शिकायती व सूचना सहित अन्य महत्वपूर्ण खुले पत्रों को अभिग्रहण अवछिद्रित्र की व्यवस्था ही नही है ।।
जितेन्द्र बहादुर सिंह
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ । महानगर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर यदि कोई भारतीय नागरिक शिकायत पत्र, सूचना पत्र ,सहित अन्य महत्वपूर्ण पत्रों को देकर रिसीविंग प्राप्त करना चाहता है ,तो वहाँ खुले पत्र लेकर रिसीविंग देने की कोई व्यवस्था ही नही है ,जब कि उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के तमाम महत्वपूर्ण कार्यालयों में खुले पत्र दे कर रिसीविंग की व्यवस्था है ,और निरन्तर केन्द्र व उत्तर प्रदेश की सरकार सभी विभागों को यह आदेशित व निर्देशित करती है कि किसी भी व्यक्ति की समस्या व सूचना सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण पत्रों को अभिग्रहण अवछिद्रित्र यानी रिसीविंग की व्यवस्था अतिआवश्यक है ,उसके बावजूद उत्तर प्रदेश की राजधानी के पुलिस आयुक्त कार्यालय का ये हाल है ,हाल ही में प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी ने इस महवपूर्ण मुद्दे को उठाया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश जन सुनवाई पोर्टल ,ईमेल,ट्विटर,और भारत सरकार के पी जी पोर्टल पर शिकायत कर के पुलिस आयुक्त कार्यालय पर खुला पत्र किसी भी व्यक्ति के द्वारा देने पर अभिग्रहण अवछिद्रित्र की व्यवस्था सुचारू करने की माँग जनहित में की है जिसकी सराहना पूरा लखनऊ शहर कर रहा है ।