लखनऊ । पारा । एक ओर जहा लखनऊ के पुलिस आयुक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कदम उठा कर रहे है व अपने मातहतो को हमेशा दिशा निर्देश देते रहते है । वही शोहदे से परेशान पारा क्षेत्र मे रहने वाली युवती यूवक द्वारा ब्लैकमेल से परेशान होकर यूवती ने अपने भाई से आपबीती बताई जिसपर भाई ने कोतवाली पारा मे लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । भाई का आरोप है कि राम बिहार कालोनी मे रहने वाला संदीप बहन को पिछले छः माह से ब्लैकमेल कर रहा है । आरोप है कि संदीप अपने नंबर के साथ ही कई अन्य नंबरो से बहन के नंबर पर अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करता है । फोटो भेजने से जब युवती नही डरी तो संदीप आयदिन युवती को रास्ते मे रोक कर डराने धमकाने के साथ ही बहन की सादी ना होने देने की धमकी देता रहता है । साथ ही भाई का आरोप है कि संदीप फोन पर उसे व उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देता रहता है । भाई ने बताया कि संदीप द्वारा अश्लील फोटो भेजने से उसकी समाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है । संदीप द्वारा इतना अधिक परेशान करने से भाई ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पारा जाकर मुकदमा दर्ज कराया है । वही पारा इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।