ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ/बाराबंकी।
बाराबंकी।थाना जीआरपी बाराबंकी ने गिरफ्तार किया एक शातिर मोबाइल फ़ोन चोर चोरी का मोबाइल बरामद।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर एक मोबाइल चोर को रेलवे स्टेशन बाराबंकी के पूर्वी छोर के देवा पुल के नीचे बहद क्षेत्र थाना जीआरपी बाराबंकी अनुभाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है शातिर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि दिलीप कुमार 20 पुत्र रामानन्द उम्र करीब निवासी ग्राम – अहियार थाना – रुदौली जनपद – अयोध्या उ0प्र0 पूँछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करता हूँ यही मेरा जीविकोपार्जन का धंधा है। इसकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओ मे निश्चित रुप से कमी आयेगी ।