संवाददाता विकाश सिंह।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। वृन्दावन योजना लखनऊ से प्रभावित किसानों ने अपनी कई लंबित मांगो को लेकर,भारतीय किसान यूनियन ( हिंद)के वैनर तले वृंदावन योजना परिषद कार्यालय को घेरकर नारेबाजी की,वह अपनी लंबित मांगों को लेकर अक्रोशित थे।
भारतीय किसान यूनियन हिंद के जिलाध्यक्ष कन्हैया रावत ने बताया कि,योजना में किसानों के 2002 के पूर्व के निर्माण बने हुए है। परिषद व किसानों में हुई बैठक में,बरौली खलीलाबाद में 2002 के अर्धनिर्मित मकान को समायोजित किया गया, किन्तु निर्माण खण्ड-02 लखनऊ के समझौते के बाद भी निर्माण खंड 2 द्वारा ध्वस्तीकरण हेतु नोटिस चस्पा कर दिया गया है। जो परिषद व किसानों के बीच हुए समझौते का उलंघन है।खसरा नंबर 2560 पर जुलाई 2014- में समझौता हुआ था। उक्त खसरे में बने मकानों को समायोजित किया जाय। यदि मा उच्च न्यायालय से गिराने का कोई आदेश है तो जिनका अवैध निर्माण है उन्हें जानकारी दी जाए, ताकि वो भी अपना पक्ष मा० न्यायालय के समक्ष न्याय हेतु रख सके।
सेक्टर-5 में किसानो को भूखण्ड आवंटित कर दिये गये, किन्तु सेक्टर तक जाने के लिए 12 मीटर की सड़क अभी तक नहीं बनाई गई जिसे तत्काल बनवाया जाए।
2. यह कि सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय में जिन किसानों की भूखण्ड आवंटित हो चुकी पत्रावलियाँ जिनमें अवैध निर्माण कि शिकायत है। शिकायत/जाँच लम्बित होने की दशा में मूल पत्रावली सम्बन्धित खण्ड कार्यालय में रखा जाए एवं इसकी सूचना सम्बन्धित किसानों को भी दी जाए ताकि वो अपना पक्ष रख कर समस्या का समाधान करा सके।
3. हितबद्व काश्तकारो को 5 प्रतिशत भूमि दिये जाने के सम्बन्ध में समस्त पत्रावलियों की खण्ड कार्यालय द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण कराकर अनुमोदन कर सभी पात्र किसानों को जलग-अलग आवंटन करा कर एक साथ भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही की जाए।
धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे
अभिषेक नाथ तिवारी, अधिषासी अभियंता निर्माण खंड 02लखनऊ
ने किसानों से वादा किया कि जल्दी ही किसानों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने संबंधित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर किसान यूनियन हिंद फिर घेराव करेगी।



