खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर। विकासखंड मिश्रित के ग्राम रामनगर टेवटी मजरा गोपालापुर निवासी सरवन पुत्र दिनेश ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015424007746 पर एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनकी पत्नी नीलम की मृत्यु दिनांक 26 दिसंबर 2020 को हो गई थी । जिससे उनको परिवार रजिस्टर के नकल की आवस्यक्ता है । परन्तु परिवार रजिस्टर में उनकी पुत्री माही का नाम दर्ज है । लेकिन मृतक पत्नी का नाम किसी कारण वश दर्ज नही है । उसने अपनी मृतक पत्नी का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए पंचायत सचिव द्वारा बताए गए सभी अभिलेख चिकित्सालय का मृत्यु प्रमांण पत्र , ग्राम प्रधान द्वारा प्रमांणित मृत्यु प्रमांण पत्र व तहसील से नोटरी प्रमांणित स्टाम्प हलफनामा , आधार कार्ड सहित सभी अभिलेख तैनात ग्राम पंचायत सचिव मयूरेस को देकर मृतक पत्नी का नाम दर्ज करने के लिए कहा था । परन्तु उन्होने मृतक पत्नी नीलम का परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए 2000 रुपए का सुविधा शुल्क मांगा । पीड़ित द्वारा अपनी गरीबी का हवाला देकर इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई । जिस पर तैनात पंचायत सचिव ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए अपने प्राइवेट कार्यालय से भगा दिया । पीड़ित ने मांमले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर पंचायत सचिव पर जन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है ।