सीसीटीवी फुटेज में दिखे अल्टो कार सवार चार चोर
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में घूम रहे अल्टो कार सवार चोरों ने बंद मकान को निशाना बना मकान का ताला तोड़ घुस लाखों की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए ।चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है । पीड़ित के अनुसार उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अल्टो कार सवार चोर दिखाई दिए है।
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के भोला खेड़ा निवासिनी पारुल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम कुमार गुप्ता ने बताया कि वह पेशे से आटो चालक है। बीते 1 फरवरी की रात को वह परिवार संग घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। अगले दिन दोपहर वह घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी के लाकर में अंदर रखे जेवर, नगद व घर का अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। वही पीड़ित के अनुसार चोरों ने 10 हजार नकदी सहित करीब चार लाख कीमत के कीमती आभूषण चोरी हुए है | जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।