Breaking News

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन 10 फ़रवरी को

 

 

खबर दृष्टिकोण:-तौहीद मंसूरी।

 

मोहम्मदी खीरी समाजवादी पार्टी 144 मोहम्मदी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 10 फरवरी 2024 को सिटी मैरिज पैलेस बरवर रोड मोहम्मदी में आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ने बताया कि धौहरारा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने आनंद भदौरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर आगामी चुनाव प्रचार को संचालित करने की प्रभावी नीति बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के सम्मानित निर्वाचित जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद दाउद अहमद पूर्व वैज्ञानिक श्री कृष्ण भार्गव तथा समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहेंगे पार्टी नेताओं ने जारी बयान में बताया भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में जनता बेहाल हो गई है महंगाई एवं बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है पूरे उत्तर प्रदेश को पुलिस राज में बदल दिया गया है लगातार अपराधियों और पुलिस के गठजोड़ के द्वारा अपराध दर अपराध पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार बदस्तूर जारी है एक तरफ किसानो की खाद में कटौती महंगा बीज खाद डीजल दवाई तो दूसरी तरफ उचित फसल का रेट न मिलना किसानों की फसलों को आवारा गायों के द्वारा बर्बाद कर दिए जाने से भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले कृषि सेक्टर की की कमर टूट गई है भाजपा सरकार किसानो की आमदनी तो दूनी न कर पाई बल्कि किसानों के कर्जो को जरूर चौगुना कर दिया है जनता के बुनियादी प्रश्नों को दरकिनार कर सिर्फ सांप्रदायिक तनाव और उन्माद पैदाकर भाजपा अपनी चुनावी नैया को पार करवाना चाहती है

लेकिन इस बार धौहरारा की जनता ने बदलाव का मन बनाया है जनता परिवर्तन चाहती हैं इसलिए परिवर्तन की ये बयार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद भदौरिया को सांसद निर्वाचित करेगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!