खबर दृष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- मोहम्मदी बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न, अध्यक्ष पद में प्रद्युम्न मिश्रा ने अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश चंद्र त्रिवेदी को 14 वोटो से हराया, वही महामंत्री में अवनीश मिश्रा ने अपने निकटतम प्रत्याशी नित्यानंद वर्मा को 35 वोटो से हराया ,प्रातः काल सुबह 10:00 बजे से मतदान शुरू हुआ, 421 मतदाताओं में से 402 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया जिसमें प्रद्युम्न मिश्रा को 140 वोट अवधेश चंद्र त्रिवेदी को 126 गोविंद खरे को 68 धर्मेंद्र वर्मा को 63 और विनोद वर्मा को 04 मत मिले, वही महामंत्री में अवनीश मिश्रा को 192 नित्यानंद वर्मा को 161 और पंकज कश्यप को 48 मत मिले ,जिसमें अध्यक्ष पद में प्रद्युम्न मिश्रा और महामंत्री में अवनीश मिश्रा चुनाव जीते घोषित किए गए, चुनाव कराने वाले समिति में प्रमुख रूप से चुनाव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ गुप्ता, चुनाव अधिकारी जयप्रकाश त्रिवेदी ,सदस्य बीपी सिंह ,सरदार अली, नरेंद्र गुप्ता सहित पूरी टीम रही , जीते पदाधिकारी को अधिवक्ताओं ने दी बधाई सहित सभी ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है, सुरक्षा के दृष्टिकोण भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिसकी कमान प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने संभाली ।
