मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत समेसी गांव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जनपद बाराबंकी के बड़वल निवासी परिजनों का आरोप है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व आरती (22) वर्ष का विवाह समेसी निवासी राममिलन के बेटे अनूप रावत के साथ हुआ था शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग ने दहेज के लिए मेरी बेटी को परेशान कर रहे थे ससुराली जनों पर मायके पक्ष वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतका आरती के भाई अजय का इलाज समेसी स्थित एक निजी अस्पताल में 4 दिनों से चल रहा था बुधवार को भाई अजय का पथरी का ऑपरेशन होना था जिसे देखने के लिए आरती को हॉस्पिटल जाने के लिए ससुराली जनों ने विरोध किया आरती के साथ पति अनूप रावत ने बुधवार की सुबह मारपीट की इससे आहत होकर आरती ने घर के कमरे में पंखे के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटक कर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि गहनता से मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी