खून से लथपथ घायल महिला पति संग थाने पहुँच लगाईं मदद की गुहार की लिखित शिकायत
शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये शांतिभंग में चालान कर मामले को किया रफादफा |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में कोर्ट में विचाराधीन सम्पति विवाद के मामले में पड़ोस में ही रहने वाले रिस्तेदार ने अपने अज्ञात साथियो संग मिलकर महिला रिस्तेदार संग अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छत से गुम्मेबाजी करने लगे जिससे महिला के सर पर चोट लगने से खून से लथपथ हो गयी | कंट्रोल नंबर पर सूचना दे पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर पुलिस से अपने रिस्तेदार के खिलाफ नामजद शिकायत की लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाये मात्र आरोपी का शांति भंग में चालान कर मामले को रफादफा कर दिया |
आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी पीड़िता के मुताबिक उसके रिस्तेदार में उसकी खेतिहर भूमि का कोर्ट में मामला विचाराधीन के बावजूद उस भूमि की विक्री कर दी जिसपर कब्ज़ा होता देख बीते 28 जनवरी की शाम उसने विरोध किया तो पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने अपने साथियो संग मिलकर बिच रास्ते में रोक भद्दे भद्दे कमेंट करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा और नशे की हालत में छत पर चढ़ गुम्मे से प्रहार करने लगे एक गुम्मा उसके सर पर लगने से खून की धारा निकल पड़ी जिसपर उसके पति ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने आशियाना पहुंची लेकिन पुलिस ने मदद करने के बजाये उसे अस्पताल जा इलाज कराने का मशविरा देने लगी | आरोप है इधर वह परेशान हो लोकबंधु अस्पताल में अपना उपचार करा रही थी उधर पड़ोसी दबंग मौका पाकर उसके घर में घुस गया था और उसकी 15 वर्षीय ननद के साथ छेड़छाड़ करने लगा था किसी तरह उसकी ननद पड़ोसी के घर में भाग अपनी जान बचाई | थाने पर शिकायत करने के बावजूद आशियाना पुलिस उसके मामले को झूठा बताते हुए मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है और आरोपी का मात्र शांतिभंग में चालान कर दिया है | उक्त प्रकरण एसीपी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जाँच की जा रही है |