खबर दृष्टिकोण रामसेवक राजभर
दुदही /कुशीनगर । पडरौना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पचफेड़ा निवासी पत्रकार नन्दलाल शर्मा को पटीदारों द्वारा फर्जी तरीके से अभियुक्त बनाए जाने से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने का मांग किया गया है।
पचफेड़ा निवासी नंदलाल शर्मा ने एसपी कुशीनगर को शिकायती पत्र में बताया है कि पट्टीदार सरस्वती देवी पत्नी रजई शर्मा व उनके सगे भाई में कई वर्षों से जमीनी विवाद चलता है उसी जमीनी विवाद में किसी बात को लेकर 17 जुलाई को सरस्वती देवी पत्नी रजई शर्मा व उनके सगे भाई भोज शर्मा के बीच हुए विवाद को लेकर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उस विवाद में एक पक्ष सरस्वती देवी पत्नी रजई शर्मा के द्वारा नंदलाल शर्मा और प्रेमचंद शर्मा को भी फर्जी तरीके से आरोपित बनाया गया है। जबकि प्रार्थी तथा उसके परिवार के लोगों का उस विवाद से कोई तालुकात नहीं है और ना ही उनके घर से आना जाना व बोलचाल है। मौके पर हुए घटना के समय दोनों भाई मौजूद नहीं थे। जिस दिन घटना का समय दिखाया गया है उस समय नन्दलाल शर्मा अपने दुकान पर थे और प्रेमचन्द शर्मा पडरौना मे स्थित क़्वालिटी टीवीएस एजेंसी पर अपनी बाइक सर्विसिंग करा रहे थे।
नंदलाल शर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र के साथ-साथ कुछ लोगो का शपथ पत्र भी दिया गया और निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने का मांग किया गया है। इस शिकायती पत्र पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि सीडीआर के माध्यम से जाँच कराकर निर्दोषों को न्याय दिलाया जायेगा।