खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित एसीपी कैंट आफिस के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित भदरुख बंगला बाजार में रहने वाली नेहा रावत पत्नी स्व अमित रावत के अनुसार उसके पति तीन भाई आलोक व अंकित थे और परिवार मां गुड्डी व पिता अशोक रावत के साथ सभी रहते थे। वही मृतक अमित रावत की पत्नी नेहा रावत के अनुसार बीते 21 जनवरी को पति अमित कुमार रावत अपने दोस्त रोहित सोनकर के यहाँ पूरन नगर आलमबाग लाइट डेकोरेशन के कार्य के लिए गये थे। 22 जनवरी के तडके करीब चार बजे अज्ञात वाहन चालक ने उनके पति की स्कूटी संख्या यूपी 32 एल टी 5660 में टक्कर मार फरार हो गए । जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन से चोटिल स्कूटी सवार को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा भेज दिया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उक्त अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।