Breaking News

बीते कुछ दिनों पूर्व वादी थे सेल्समैन, आज बने अभियुक्त पहुचे सलाख़ों के पीछे

 

लखनऊ, । चिनहट में तिवारीगंज स्थित माडल शॉप और अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन से तीन लाख तीन हजार सात सौ रुपये लूट की घटना का पुलिस ने राजफाश किया है। छानबीन में सामने आया है कि सेल्समैन ने खुद लूट की घटना कराई थी। एसीपी विभूतिखंड अनूप कुमार सिंह के मुताबिक सेल्समैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। आरोपितों के पास लूट के दो लाख 13 हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं।एसीपी ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की। इस दौरान पता चला कि शराब की दुकान में सीसी फुटेज नहीं लगा है। इसके बाद सभी कर्मचारियों व नामजद आरोपित की काल डिटेल रिकार्ड निकलवाए गए। इस दौरान सेल्समैन शशांक के बहनोई विशाल सिंह की लोकेशन पास में ही निकली। शशांक की विशाल से कई बार बात हुई थी। पड़ताल के दौरान शशांक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया तो वह पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा करने लगा। कड़ाई से पूछताछ की गई तो शशांक ने साजिश की बात कबूल कर ली।शशांक ने बताया कि लूट की घटना को अतरौली गुडंबा निवासी विकास रावत उर्फ गब्बर, चौधरी पुरवा मडिय़ांव निवासी रवि वर्मा और डीएस कालोनी अलीगंज निवासी विशाल सिंह ने अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने विकास रावत, रवि वर्मा और शशांक जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विशाल सिंह और साजिश में शामिल बेहटा निवासी अंकुर अभी फरार हैं। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।गौरतलब है कि 19 जुलाई को शराब की दुकान के सेल्समैन शशांक ने लूट की एफआइआर दर्ज कराई थी। शशांक ने पूर्व कर्मचारी राकेश सिंह उर्फ टिंकू पर लूट का आरोप लगाया था। पुलिस ने टिंकू से पूछताछ की थी, लेकिन वह बेकसूर था। इसके बाद टिंकू को छोड़ दिया गया था।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!