अभिषेक कुमार
लखनऊ । पारा । जगह जगह रामकथा, भंडारा और दीपोत्सव… जय श्रीराम के जयकारों से गूंजे मंदिर । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा था इसी खुशी मे पूरे भारत मे जगह जगह शोभायात्रा , भजन , और भंडारे लगाकर लोगो ने इसे धूमधाम से मनाया । प्राण प्रतीष्ठा के दिन यूपी के लखनऊ में मंदिरों में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है. यहां मंदिरों में सैकड़ों दीपक हर रोज जलाए जा रहे हैं. लोगों में भरपूर उत्साह है. जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तों ने खुशी का इजहार किया है । लखनऊ के विश्व प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के गेट नंबर दो पर भी भंडारे मे लोगो ने प्रसाद लेने के लिए बढ चढ कर हिस्सा लिया । बुद्धेश्वर मंदिर के गेट नंबर दो पर हो रहे भंडारे मे पहले राजकुमार गुप्ता व बुद्दिलाल ने सहयोगियों संग बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जाकर भगवान को भोग लगाया । फिर पूजा अर्चना करने के पश्चात भंडारा जय श्री राम के नारे के साथ प्रारम्भ किया गया । बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के गेट पर चल रहे भंडारे मे करीब छः हजार लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । मंदिर के गेट पर भंडारे का आयोजन राजकुमार गुप्ता व बुद्धीलाल चौरसिया ने किया । सहयोगियो मे रेहान , नीरज , रवी , अभिषेक कुमार , रिंकू , विशाल , किशोरीलाल , कल्लू , शीलू पटेल , आकाश गुप्ता , राजेश , आदि लोग रहे । उत्तर प्रदेश के लगनऊ में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है । जहा एक ओर 22 जनवरी को अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था वही इसकी खुशी में भगवान के भक्तो ने 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम कर घरों में दीपक जला कर इसे त्योहार की तरह मनाया । लखनऊ के मंदिरों में आरती के साथ-साथ श्रीराम नाम की धूम और दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला । श्रद्धालु मंदिरों में जाकर दीपक जला रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं । लखनऊ में बुद्धेश्वर में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में राम नाम की धूम रही । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में आरती के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली जैसा माहौल बना दिया । लोगों ने दीप जलाकर दीपावली जैसी श्रृंखला बनाई और जयश्री राम के नारों का उद्घोष किया ।