खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | तालकटोरा थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त एक युवक ने अपने ही घर के कमरे में आग लगा दी | मकान के प्रथम तल से धुंआ उठता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया | कंट्रोल नंबर की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया वहीँ स्थानीय पुलिस नशेड़ी को कस्टडी में ले कार्यवाई में जुटी है |

तालकटोरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 मकान संख्या ई 5181 में रहने वाला राजू पुत्र श्यामलाल रविवार सुबह नशे की हालत में अपने ही मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में आग लगा दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया | स्थानीय लोगो ने मकान से धुंआ निकलता देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | कंट्रोल नंबर की सूचना पर आलमबाग फायर ब्रिगेड से पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग का रूप देख पानी का छिड़काव कर थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राजू को हिरासत में ले लिया | आग के कारण गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई |
