Breaking News

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार। 

 

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर पुलिस टीम ने शुक्रवार को विदेशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। जो पेपर व पम्पलेट के माध्यम से बेरोजगार युवको को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और उनसे नौकरी के नाम पर धनउगाही करते थे। पुलिस ने शातिरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दे धनउगाही करने वाले दो शातिरों को न्यू गड़ौरा पुल ट्रंसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शातिरों ने पुलिस के पूछताछ में अपना परिचय कमल सिंह उर्फ रिंकू सिंह उर्फ विशम्भर पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम लालपुर थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर ,अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र लालता प्रसाद निवासी निगोहा थाना निगोहा जनपद लखनऊ व हालपता शर्मा जी के किराये का मकान राजाजी पुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ के रूप में देते हुए कबूल किया है कि वह लोग मिलकर नौकरी दिलाने के लिये बेरोजगार युवाओं व युवतियों को पेपर व पम्पलेट के माध्यम से लखनऊ व लखनऊ के आसपास के जिलों में प्रचार-प्रसार करते हैं। कोई व्यक्ति नौकरी हेतु हमसे संपर्क करता है। तो उसको अस्थायी आफिस खोलकर वहाँ बुलाते है। इससे पहले हमारे ही गिरोह के तसलीम और अंकित यादव ने एक आफिस कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन के पास एनडी काम्पलेक्स में खोला था तसलीम व अंकित यादव को कृष्णा नगर से जेल भेज दिया गया। इस डर से हम लोगों ने स्थान बदल कर ट्रांसपोर्टनगर में नई आफिस खोलकर काम कर रहे थे, नौकरी के लिये आये लोगों से सुरक्षा शुल्क के नाम पर 650 रुपये से शुरू कर उस व्यक्ति के समस्त डाकूमेन्ट आधार, पैन आदि डिटेल लेते हैं और इण्टरव्यू लेने के बाद बेरिफिकेशन, ट्रेनिंग के नाम पर 2250 रूपये से 10,000 रुपये तक प्रति व्यक्ति जमा कराया जाता है। जो व्यक्ति उपरोक्त शर्त को पूरा करता है उसके मेडिकल के लिए आवेदन करा ज्वाइनिंग के लिये हम लोग 10 से 15 दिन बहाना बनाकर टाल मटोल करते हैं और मेडिकल हेतु मेडिकल फीस 6780 रूपये मांगते हैं, तथा जब वे लोग परेशान होकर पैसा वापस मांगने लगते हैं तो हम लोग नम्बर बदलकर आफिस छोड़कर वहाँ से दूसरी जगह चले जाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!