ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
जीआरपी बाराबंकी टीम द्वारा ट्रेनों में दरवाजे के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों के बैग, मोबाईल व अन्य सामान की चोरी कर चलती ट्रेन से कूदने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार। कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद।
बाराबंकी। जीआरपी बाराबंकी ने मुखबिर कि सूचना पर
गिरफ्तार किया मौके पर चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बाराबंकी ने बताया कि मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ करने पर शातिर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि मोहमद सद्दाम हुसैन 20 पुत्र इसहाक हुसैन निवासी नई बस्ती, बंकी थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी। फिलहाल पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
