खबर दृष्टिकोण
कोंच(जालौन): एसडीएम अतुल कुमार ने शुक्रवार शाम मारकंडेश्वर तिराहे पर पहुंचकर शीत लहर को देखते हुए सर्दी से बचाव के इंतजाम देखे, साथ ही वहां दुकानों का निरीक्षण भी किया दुकानदारों को दुकानों में साफ सफाई रखने व दुकानों के सामने वाहन नहीं खड़ा करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने दुकानों के बाहर कचरे के भरे कूड़ेदानों को देखकर नाराजगी व्यक्त की व दुकानदारों से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने वाहन स्वामियों को भी हेलमेट लगाकर चलने की चेतावनी देकर जाने दिया। एसडीएम ने नगर में विभिन्न प्वाइंटों पर नगरपालिका द्वारा लगाए गए अलावों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, शासन के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति इस भीषण शीत लहर में खुले में न सोए, अगर इस शीतलहर के दौरान ऐसे व्यक्ति मिलें तो उनको चिन्हित कर उनको तत्काल अवगत कराएं ताकि उन्हें शासन की ओर से कंबल उपलब्ध कराए जा सकें।