(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक व नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में सुनी फरियादियों की शिकायतें)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी राधा रमण सिंह ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा समेत राजस्वकर्मियों व उपनिरीक्षको की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।पहली शिकायत 80वर्षीय बुजुर्ग जियालाल निवासी डेबरिया भरोसवा ने करते हुये उसकी कृषि योग्य भूमि पर जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया।भीषण ठंड में कांपते हुये थाना समाधान दिवस में पहुंचे बुजुर्ग जियालाल को एसीपी व नायाब तहसीलदार ने ठंड से बचने के लिये कम्बल देते हुये शिकायत को प्रमुखता से लेते हुये एसीपी राधा रमण सिंह ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।सिसेंडी के भीलमपुर निवासी जाहिदा खातून ने शिकायत करते हुये बताया उनकी कृषि योग्य भूमि कांटा करौंदी गांव में उपजिलाधिकारी न्यायालय से चार साल पहले मेड़बंदी का सरकारी आदेश हुआ था जिसके बाद भी आज तक हल्का लेखपाल व कानूनगो ने मौके पर जाकर पैमाईश नही की।वो तहसील अफसरो समेत तहसील व थाना समाधान दिवसो के चक्कर लगा लगाकर हार चुकी हैं।एसीपी ने राजस्व व पुलिस टीम मौके पर भेजकर पैमाईश कराये जाने के निर्देश दियें। पुरनपुर मजरा बगहनखेड़ा की सुनीता देवी ने शिकायत करते हुये बताया उनके घूरा डालने की पैतृक जमीन पर विपक्षी राजपाल यादव अपने परिवार के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर रहे है मना करने पर गाली-गालौज कर मारपीट करने की कोशिश भी की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये चौकी इंचार्ज को जांच के निर्देश दिये हैं।