खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल परिसर खड़ी बैट्री रिक्शा दो सप्ताह पूर्व चोरी हो गई जिसकी सूचना रिक्शा मालिक ने उसी समय कंट्रोल नंबर पुलिस को दी | मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज करने में दो सप्ताह लगा दिया |
बिजनौर सरवन नगर निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद नियाज अहमद के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व बीते 8 जुलाई की शाम वह अपनी बैट्री रिक्शा से अपने दोस्त जब्बार अली की गर्भवती पत्नी को लेकर लोकबंधु अस्पताल इलाज के लिए गया था जहाँ दोस्त की पत्नी क भर्ती कर लिया गया | रिक्शा लोकबंधु अस्पताल परिसर में ही खड़ा रहा, सुबह जब करीब 10:30 बजे देखा तो उसका रिक्शा गायब था जिसपर उसने 112 कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन थाने पर शिकायत करने की बात कह चलती बनी | आरोप है कि उसने उसी दिन कृष्णा नगर थाने पर पहुँच शिकायत की थी लेकिन पुलिस जाँच के नाम पर टरकाती रही और चोरी के दो सप्ताह बाद मंगलवार को उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |