पीड़ित परिवारों को मिले न्याय ,भूमाफियाओं की सम्पतियों की हो जांच ,गिरफ्तार करके भेजे जाएं जेल:-उमाशंकर यादव
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के नेशनल हाइवे स्थित शंकरपुर तहसील सदर सीतापुर थाना रामकोट के अंतर्गत अनिश्चित कालीन धरने को चलते हुए आज तीन माह इक्कीस दिन हो गए हैं,भूमाफियाओं पर कार्यवाही न होते देख भाकियू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनांक 05/04/2022को भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं जहां प्रशासन अड़ियल रवैया अपनाए हुए है वहीं पर संगठन भी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गया है ,प्रशासनिक रवैया देख कर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जिसके चलते मजदूर किसान मंच ने भी भूख हड़ताल को समर्थन दिया,मजदूर किसान मंच के प्रदेश महासचिव डॉ बृज बिहारी तथा उत्तर प्रदेश मनरेगा मजदूर यूनियन की अध्यक्ष सुनीला रावत समर्थन करने धरना स्थल पहुंचे,भूख हड़ताल में अब इलाके के सभी गांवों से समर्थन की उम्मीद है,तथा कई गांव के मजदूर किसान अपने अपने गांव में भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं ।मजे की बात यह है कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं हुई है जिसके चलते धरना स्थल पर कोई भी घटना दुर्घटना व षड़यँत्र की सारी जिम्मेवारी प्रशासन की ही मानी जाएगी