खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बचपन बचाओ यूनिट टीम ने तीन स्थलों पर संचालित फैक्ट्रियों में छापामारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त करा कृष्णा नगर थाने पर फैक्ट्री संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बचपन बचाओ के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी कृष्ण प्रताप शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र के रामगली में संचालित टोस्ट फैक्ट्री से दो बाल श्रमिकों एवं जयप्रकाश नगर में संचालित नूडल फैक्ट्री तथा नट खेड़ा रोड पर संचालित ब्रेकरी उत्पाद न्यू आकाश जनरल स्टोर पर छापामारी कर एक एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है एवं एवं फैक्ट्री संचालको गोविन्द पुत्र नकुल राम निवासी रामगली थाना कृष्णा नगर , संजय गुप्ता पुत्र स्व प्रकाश नारायण निवासी जयप्रकाश नगर आलमबाग एवं संजीव सबरवाल पुत्र स्व यशपाल सबरवाल निवासी नट खेड़ा रोड थाना कृष्णा नगर लखनऊ के खिलाफ सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है |
