सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के अथक प्रयास से तीन नई सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी
जीवन यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
उरई (जालौन) भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा विधानसभा क्षेत्र का विकास कराने के मामले में अन्य विधायकों को पीछे छोड़ दिया है।उन्होने अपने क्षेत्र का विकास कराने में कोई कोताही नहीं बरती है यहीं कारण है कि भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा क्षेत्र की जनता के चहेते बनते दिखाई देने लगे है। अभी हाल ही में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के अथक प्रयास से उनकी मेहनत रंग लाई है जिन्होंने विधानसभा क्षेत्र की तीन नई सड़कों को स्वीकृत करवाये जाने का काम कर दिखाया है। जिनमें डकोर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया से चिल्ली सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 1.5 किलोमीटर और लागत 99.06 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करवाई है जबकि बरसार कमठा से सिकरी व्यास सम्पर्क मार्ग लम्बाई 3.77 किलोमीटर लागत 240.48 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करवाई इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र उरई-जालौन रोड़ से नहर पटरी होते हुए करसान सम्पर्क।
