खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीएनसी द्वारा कानपुर एलिवेटेड रोड का धीमी गति से चलाया जा रहा निर्माण कार्य सरोजनीनगर के गौरी और बंथरा में राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। इसको लेकर सबसे ज्यादा गौरी और बंथरा वासियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर पीएनसी द्वारा डिवाइडर के दोनों तरफ लोहे की बैरिकेटिंग लगाने के कारण कानपुर रोड की दोनों पटरियां संकरी हो जाने से जहां आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। वहीं रोड के किनारे मौजूद दुकानों की बिक्री भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बुधवार को बंथरा साप्ताहिक बाजार होने के कारण उमड़ी भीड़ से बंथरा बाजार में कानपुर रोड पर भयंकर जाम के हालात पैदा हो गए। सुबह करीब 9 बजे उत्पन्न हुई यह समस्या दोपहर 12 के बाद तक जारी रही। इसकी वजह से लखनऊ से कानपुर जाने वाली पटरी पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। भयंकर जाम के कारण राहगीरों को यहां से गुजरने में घंटों का समय लग गया। करीब 3 घंटे से अधिक समय तक बने जाम के हालात की वजह से वाहनों को रेंग-रेंग कर ही निकलना पड़ा। उधर जाम के कारण सड़क किनारे मौजूद दुकानों की बिक्री भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन लगने वाले जाम के कारण उनके बच्चे जहां समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, वहीं नौकरी पेशा लोगों को भी लेट लतीफी का दंश झेलना पड़ रहा है। जबकि दुकानदारों की माने तो पीएनसी कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से निर्माण कर किया जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन कानपुर रोड पर भयंकर जाम के हालात पैदा होने से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित होती रहती है। बताते हैं कि आज बंथरा में लगे काफी देर तक जाम के बावजूद ना तो ट्रैफिक पुलिस और ना ही स्थानीय पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारु करने में दिलचस्पी दिखाई। जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम में जूझना पड़ा।