खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के रुस्तम विहार कॉलोनी में पार्षद रामनरेश रावत द्वारा बुधवार को इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि रुस्तम विहार कॉलोनी में रविंद्र यादव के घर से सागर रावत के घर तक कच्चे और जर्जर पड़े करीब 70 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े रास्ते में नगर निगम विभाग द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 8 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। जिसका पार्षद रामनरेश रावत की मौजूदगी में पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम सिंह और पुत्ती लाल यादव द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ करने के साथ ही नारियल तुड़वाकर शिलान्यास किया गया। पार्षद ने बताया कि लंबे समय से यह रास्ता कच्चा होने और पक्की नाली ना होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी पूरे रास्ते में फैल कर बहता था। जिससे पूरा रास्ता कीचड़ मय बना रहता था। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को बारिश के मौसम में हो रही थी। लेकिन अब इस रास्ते में इंटरलॉकिंग सड़क बनने के साथ ही पक्की नाली बन जाने के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकेगी। पार्षद ने बताया कि यह कार्य विधायक राजेश्वर सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और महापौर सुषमा खर्कवाल के प्रयास से किया जाएगा। वहीं शिलान्यास कार्य होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्षद सहित उक्त नेताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पार्षद राम नरेश रावत के अलावा प्रीतम सिंह, पुत्ती लाल यादव, सागर रावत, सोनू यादव, सुरेंद्र रावत, जय राम यादव, सतीश रावत, राजू सिंह और चंद्र प्रकाश जैन सहित कॉलोनी के कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।