ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने बुद्ववार की देर रात चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को दिल्ली से चुराई गयी मारुति ईको वैन कार के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने शातिर चोर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जबरेला पुल के पास पुलिस की टीमें वाहनो की सघंन चेकिंग कर रही थी तभी बिना नम्बर की ईको वैन कार को रोककर चालक इस्लामुद्दीन निवासी काथा थाना असोहा जनपद उन्नाव से कागजात मांगे तो वो नही दिखा सका.कड़ाई से पुछताछ करने पर चालक ने बताया चार माह पहले दिल्ली से ईको वैन चोरी कर लाया था ओर नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा था।पुलिस ने कार समेत दबोचे गये चोर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।