शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण
देवरिया भटनी।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित 117 नंबर रेलवे फाटक के बीच ट्रैक पर एक टैंपो फस गई थी और दोनो ओर से रेलवे का ढाला बंद कर दिया गया था। यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वैसे तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन परिस्थितियों में दोनो फाटक बंद हो गया और टैंपो ट्रैक पर फस गई। जबकि अक्सर यही होता है की रेल फाटक से कोई भी वाहन गुजरती है तो गेटमैन उसको गुजरने के बाद ही फाटक बंद करता है लेकिन 117 नंबर पर यह लापरवाही बताता है की गेटमैन कितना मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहा है। अगर कोई एक्सप्रेस ट्रेन आती तो यहां बहुत बड़ा हादसा हो सकता था फिर इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी होती? क्या फाटक बंद करते समय गेटमैन को टेंपो जाते हुए नहीं दिखा या फिर फाटक बंद होते समय क्या टेंपो चालक को यह नहीं दिखा की रेलवे फाटक बंद हो रहा है। इस मामले की जांच भटनी रेलवे विभाग को करना चाहिए ताकि आने वाले समय में फिर से ऐसा कोई घटना ना हो सके। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक भटनी उपेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि हमको अभी सूचना नहीं मिली है। गेटमैन से बात कर जानकारी ले रहे हैं। यदि ऐसा किया है तो गलत है।