शिवम गुप्ता कालपी खबर दृष्टि कोण जालौन
कालपी(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशीखेड़ा में खेत में खड़े बबूल को काटने को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान दो लोगों को चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी खेत में बबूल का पेड़ लगा हुआ था, एक बबूल के पेड़ को काटने लगा तो दूसरे पक्ष में एतराज जताया। इसी बात को लेकर दोनों लोग आमने-सामने आ गए। इस घटना में भगवानदीन पुत्र पुंदीलाल तथा शिशुपाल पुत्र मुन्नालाल को चोटे आई है। भगवानदीन के सिर में चोट लगने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। सूचना पाकर पुलिस में दोनों पक्षों के दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
