खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों मे एकता,अखण्डता व सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस लाइन बुलन्दशहर से मार्च पास्ट किया गया। आज दिनांक 31.10.2023 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों में राष्ट्रीय एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंग बली चौरसिया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बुलन्दशहर परिसर से हरी झंडी दिखाकर मार्च पास्ट का शुभारंभ किया गया जिसका शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहो से होते हुए वापस पुलिस लाइन में सकुशल समापन किया गया मार्च पास्ट के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण सम्मलित रहे।