Breaking News

अपने आप को आरटीओ बताकर अवैध वसूली करने वाले अभियुक्त चढ़े गोसाईगंज पुलिस के हत्थे

 

 

लखनऊ , गोसाईगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी के मार्गदर्शन और निरीक्षक अमरनाथ वर्मा और उनकी टीम के द्वारा लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 21 जुलाई को एक ट्रक ड्राईवर जिसका नाम इरफान है और वो हरियाणा का रहने वाला है, उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई की 19 जुलाई को रात के करीब 11 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे ट्रक को एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर UP41 AN 2324 जो की सफेद रंग की थी मुझे रुकवा लिया गया, उसके बाद व्यक्तियों द्वारा खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर मेरे साथ गाली गलौज की गई और 700 रूपए जबरन मेरी जेब से निकाल लिए गए। मुकदमा लिखने के बाद गोसाईगंज पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये सक्रिय हो गई। और मुखबिर की सूचना पर चांद सराय सुलतानपुर रोड गोसाईगंज से आरोपियों को घटना में प्रयोग बोलरो सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी सर्वेश कुमार और शकील अहमद बाराबंकी के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाही सुरु कर दी है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!