खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के 32वीं पीएससी के दिवान के खाते से जालसाजों ने फोन पर व्हाट्सअप काल कर 95 हजार रुपये यूपीआई द्वारा ट्रांसफर कर लिए जिसकी शिकायत दिवान ने साइबर सेल में कर स्थानीय थाने पर की है |
सरोजनीनगर के 32वीं पीएससी बटालियन के ए/32 वी में रहने वाले मुख्य आरक्षी नर्वदेश्वर मिश्रा के मुताबिक उनका बैंक खाता एसबीआई बैंक टीपी नगर शाखा में संचालित है | आरक्षी के मुताबिक उनके मोबाईल पर 8 जून एक नंबर से व्हाट्सअप काल आया कॉलर ने अपने बैंक मैनेजर बताया जिसपर उन्होंने फटकार लगा फोन काट दिया | जिसके 3-4 घंटे बाद पुनः काल आया तो उन्होंने नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया उसके अगले दिन सुबह उनके मोबाईल फोन पर एक रिफ्रेंस नंबर पीएम केयर्स आया और एक रुपए कट गए इसके थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से 95 हजार रुपए कट गए | जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपना यूपीआई ब्लाक करवा साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आई टी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
