ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के मदाखेड़ा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम सवारी बिठाकर जा रहा एक बैट्री ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसके बाद चालक मौके से भाग निकला,ई-रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर सवारी राजकुमार निवासी जोधीखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से घायल राजकुमार को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।पुलिस से सूचना के बाद सीएचसी पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयें।पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है।



