खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते किशोरी छात्रा को अधेड़ उम्र पडोसी आरोपी द्वारा आये दिन तंग करने एवं बंद दरवाजे की जाली से हाथ डाल किशोरी संग छेड़छाड़ करने के मामले में माँ की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी वहीं शुक्रवार सुबह आरोपी पडोसी को गिरफ्तार कर दर्ज छेड़छाड़ धमकी एवं पाक्सो के मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि किशोरी छात्रा को स्कूल आते जाते समय गलत नियत की भावना से घूरकर देखना एवं बीते दिनों किशोरी के घर में अकेलेपन का फायदा उठा दरवाजा न खोले जाने पर दरवाजे की जाली से हाथ डाल छात्रा का हाथ पकड़ लेने का आरोप छात्रा की माँ अपने अधेड़ उम्र के पडोसी दिवाकर मिश्रा पुत्र राम करन मिश्रा निवासी गली नंबर 6 हरिओम नगर थाना कृष्णा नगर के खिलाफ की थी जिसपर छेड़छाड़,धमकी व गाली गलौज समेत पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का तलाश किया जा रहा था शुक्रवार सुबह करीब 11 :00 बजे सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुआ है | जिसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |