Breaking News

500 ग्राम अवैध गांजा संग कैरियर गिरफ्तार |

 

खबर दृष्टिकोण |

आलमबाग | आलमबाग पुलिस टीम ने शुक्रवार को मादक नशीले पदार्थ पर रोकथाम लगाते हुए थाना क्षेत्र से एक कैरियर को पांच सौ ग्राम अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया है | कैरियर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |

आलमबाग कोतवाली कार्यवाहक अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि शुक्रवार थाना क्षेत्र के मवैया स्टेडियम की ओर जाने वाली रोड से एक कैरियर को गिरफ्तार किया गया है | जिसके कब्जे से पांच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में कैरियर ने अपना परिचय सनी कुमार पुत्र दीलिप कुमार निवासी मो0 गुलजार नगर थाना खाला बाजार जनपद लखनऊ के रूप में दिया है | बरामदगी आधार पर कैरियर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!