खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना में राम रोटी परिवार ने काकोरी काण्ड के शहीदों की स्मृति में भव्य कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हुआ आठ दिवसीय भव्य भागवत कथा महोत्सव में शुक्रवार सुबह भगवताचार्य रामानुज संप्रदायचार्य प्रेममूर्ति पूज्य संत स्वामी लक्ष्मणदासजी महाराज ने आशियाना में भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इस कलश यात्रा में सहभागिता की और हर तरफ जय श्री राधे की गूंज सुनाई पड़ी । कलश यात्रा सेक्टर के आशियाना के कम्यूनिटी ग्राउंड सेंटर से शुरू होकर आशियाना और एलडीए कॉलोनी होते हुए वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई । कथा के अंत में राम रोटी परिवार द्वारा भक्तों को प्रसाद और भोजन भी करवाया गया । कथा में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद कमलेश सिंह राम रोटी परिवार से आशीष तिवारी , अंशुमान दुबे , अर्जुन यादव , रोहित सैनी आदित्य सिंह राठौर, मनीष सिंह विकास शुक्ला , केशव प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
