खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कानपुर रोड बाराबिरवा स्थित फिनिक्स मॉल से सटा एलडीए द्वारा निर्मित शाकुंतलम् प्लाजा काम्प्लेक्स है जिस काम्प्लेक्स में करीब 4 दर्जन से अधिक दुकानदार अपनी दुकानें संचालित कर रखे हैं। काम्प्लेक्स के पीछे साइड में एलडीए ने पार्किंग की व्यवस्था दे रखी है |बुधवार सुबह कुछ सफाई कर्मी काम्प्लेक्स के पीछे खाली पड़े परिसर में अपनी साइकिल गाड़ियों से करीब तीन ट्राली कूड़ा डंप कर दिया जिससे काम्प्लेक्स के दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों से कूड़ा डम्प का विरोध कर हंगामे पर उतारू हो गए सफाई कर्मियों से दुकानों के मालिकों ने कूड़ा किसके आदेश पर डम्प कराए जाने की बात पूछना शुरू किया तो सफाई कर्मी बगले झांकते हुए मौके से गायब हो गए जिसके बाद स्थानीय दुकानदार शिशिर मिश्रा, मथुरा ,रनजीत सिंह ,पवन आदि दुकानदारो ने नगर आयुक्त को दूरभाष के माध्यम से घटना की सारी जानकारी देते हुए उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शिकायत दर्ज कराई है | वहीं नगर निगम जोन 8 जोनल अधिकारी अजीत राय ने इस मामले में फोन भी उठाना भी गंवारा नहीं समझा |
