(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के सेवढा गांव स्थित सराय दुनौली मोड़ पर गुरुवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में गौसवा गांव निवासी राम समुझ, सीताराम, शीला देवी, अरविंद, 6 वर्षीय संध्या व ई-रिक्शा चालक बालचंद शामिल हैं। यह सभी लोग गांव से टिकैतनगर बाजार जा रहे थे। सराय दुनौली मोड़ पर अचानक रिक्शा पलटने से सभी गहरे गड्ढे में जा गिरे। हादसे में शीला देवी व राम समुझ का पैर टूट गया, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।दूसरा हादसा टिकैत नगर कस्बे के इचौली क्षेत्र में हुआ, जहां दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। इचौली निवासी शोएब अख्तर व रियासत अपनी बाइक से टिकैत नगर से घर लौट रहे थे वहीं गांव के ही सोनू दूसरी ओर से बाइक से आ रहे थे। टेलीफोन एक्सचेंज के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। जहां शोएब अख्तर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है।
