किशोरी संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र किशोरी संग दुष्कर्म मामले में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
पीजीआई प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि स्थानीय थाने पर एक दिन पूर्व दर्ज हुए दुष्कर्म एवं पॉक्सो मामले में आरोपी इसरार उर्फ अन्ना पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई लखनऊ को मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरौली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
