Breaking News

नेत्रहीन युवक पर दबंगो ने कर दिया जानलेवा हमला

 

 

भाई को मारते हुए पूरे मोहल्ले में घुमाते रहे

 

पुलिस पीड़ित को टहलाती रही, वीडियो वायरल होने पर दर्ज किया मुकदमा

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगो ने नेत्रहीन युवक पर छेनी से जानलेवा हमला कर दिया। जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपीगण पीड़ित परिवार को डराने के लिए नेत्रहीन के भाई को मारते हुए बाइक में बिठाकर पूरे मोहल्ले में घुमाते रहे। वहीं मुकदमा दर्ज करने के लिए भी पुलिस टहलाती रही और जब बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तब पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

 

कलावती अपने बच्चों के संग देवी खेड़ा में रहती हैं। उनका बेटा सुनील नेत्रहीन है। बीते 28 जनवरी को उनका बेटा सुनील अपने भाई के साथ घर के सामने खड़ा था। तभी वहां मोहल्ले के ही दो लड़के रोहित व अनिकेत आ गए। सुनील ने अपने भाई विशाल से सिर्फ इतना पूछ लिया कि कौन आया है तो रोहित और अनिकेत गाली गलौज करने लगे। सुनील ने ऐतराज जताया तो दोनों सुनील और विशाल को पीटने लगे। मोहल्ले वालों ने शोरगुल सुनकर बीच बचाव किया तो आरोपी वहां से भाग गए। इधर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। जिसके चलते अगले दिन बेखौफ दबंगो ने नेत्रहीन सुनील के भाई विशाल को पकड़ लिया और बाइक में बैठाकार पीटते हुए पूरे मोहल्ले में घुमाया। इस बात की भी पुलिस को जानकारी हुई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। वहीं जब बुधवार को मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!