खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर। क्षेत्र के पहले चौराहे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र मिश्रा की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान चुनाव से संबंधित रूपरेखा तय की गई। इस दौरान होली मिलन समारोह में मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख, गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोंदलामऊ सहित स्थानीय सांसद विधायक की मौजूदगी रही। आयोजन का मंच संचालक धर्मेंद्र ने किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र मिश्रा ने भाजपा के समर्थन में अशोक रावत को अग्रिम बधाई दी। रामकिंकर पांडे ने सभा को संबोधित किया। पूर्व गन्ना अध्यक्ष बाबा ने आपस में भाईचारा रखकर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। होली मिलन समारोह के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी जिस पर स्थानीय सांसद ने फूलों की वर्षा की और उन्होंने पुन अपने क्षेत्र से विजई बनाने कि लोगों से अपील की। इस अवसर पर वीरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र सिंह, दिलीप मिश्रा, अंबुज मिश्रा, अनुज अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
